Uttar Pradesh

सिंधी विद्यालय गर्ल्स इण्टर कॉलेज में कन्याओं को स्वेटर वितरण

स्वेटर संग छात्राओं के आगे समाजसेवी जन

लखनऊ, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सिंधी विद्यालय गर्ल्स इण्टर कॉलेज में ज्वाइंट एफर्ट स्ट्रीट एंड ऑर्फ़न वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से भीषण ठंड से बचने हेतु विद्यालय में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमज़ोर आय वर्ग की कन्याओं को निःशुल्क स्वेटर वितरित किया गया। इस दौरान पूर्व उप प्रधानाचार्य प्रभाकर अग्निहोत्री, विद्यालय प्रधानाचार्या शोभा चंदवानी, सुधाम चंदवानी एवं कई अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।

सोसाइटी के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी संस्था लगातार यह प्रयास करती है कि दानदाताओं के सहयोग से लखनऊ के विभिन्न सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले ग़रीब एवं अनाथ बच्चों को आवश्यक शिक्षण सामग्री, ड्रेस, जूते, मोजे, स्वीटर आदि उपलब्ध कराये जाएं।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी संजीव जैन, डा. मुकेश कुमार सिंह, प्रमुख समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, सिंधी अकादमी के निवर्तमान उपाध्यक्ष नानक चंद्र, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, विद्यालय प्रबंधक परमानंद खत्री आदि ने छात्राओं को स्वेटर वितरण में बढ़चढ़ कर सहयोग किया है। पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top