Chhattisgarh

आयुर्वेदिक कॉलेज में आज स्वर्णप्राशन और बाल रक्षा किट का वितरण

शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर

रायपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) ।राजधानी के शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में आज साेमवार को शून्य से 16 साल उम्र तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन किट और बाल रक्षा किट का वितरण किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को स्वर्णप्राशन भी कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हर महीने पुष्य नक्षत्र में यह प्राशन कराया जाता है।आज अहोने वाले स्वर्ण प्राशन में आयुष विभाग की संचालक इफ्फत आरा, संयुक्त संचालक डॉ. सुनील दास तथा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी भी बच्चों को स्वर्णप्राशन किट एवं बाल रक्षा किट वितरण के दौरान उपस्थित रहेंगे।

आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जोशी ने बताया कि आज आयुर्वेद अस्पताल पहुंचने वाले पहले 800 बच्चों को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली से प्राप्त स्वर्णप्राशन किट एवं बाल रक्षा किट वितरित किए जाएंगे।सबेरे दस बजे से साढ़े 11 बजे तक इनका वितरण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top