Bihar

बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्यान्न सामग्री एवं कपड़ों का वितरण

राहत सामग्री का वितरण

भागलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के निचले हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ पीड़ितों के पास रहने का कोई घर नहीं है। सोने के लिए न ही कोई बिस्तर और न ही खाने का कोई अनाज ही है।

बाढ़ प्रभावित लोग अपना गुजर बसर सड़क किनारे या किसी ऊंचे जगह पर टेंट के सहारे कर रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए माँ आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी अपने टीम के साथ मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री एवं साड़ी कपड़े का वितरण किया। जिससे लोगों की चेहरे पर खुशियां देखी गई। वहीं मौके पर प्रिया सोनी ने कहा कि अभी इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए ताकि लोगों के आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। किसी का बच्चा भूखा ना रोए और कोई जन भूखे ना सोए।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top