RAJASTHAN

दो हजार से ज्यादा को उपकरण का वितरण, कलेक्टर बोले बालिका को कैलीपर का उपयोग करते देख हुई खुशी

चित्तौड़गढ़ में आयोजित दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का अवलोकन करते जिला कलक्टर आलोक रंजन।

चित्तौड़गढ़, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के सहयोग से आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का समापन रविवार शाम को हुआ। समापन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आलोक रंजन पहुंचे और इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक बालिका को पहली बार कैलीपर से चलते देख खुशी जताई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में विधायक चंद्रभानसिंह की प्रेरणा से तथा श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति की और से आयोजित शिविर में 2037 दिव्यांग जन लाभान्वित हुवे हैं।

शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा के जन्मदिन व प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिविर आयोजित किया गया। इसके लिए अगस्त में ही पंजीयन शिविर आयोजित किया गया था। तब से शिविर की लगातार तैयार चल रही थी। वहीं 4 दिवसीय शिविर में 2037 दिव्यांगजन को 13 तरह के उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा भी पहुंचे थे। उन्होंने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के प्रयासों की सराहना की थी। वहीं रविवार शाम को इस शिविर का समापन किया गया। इसमें चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी बिनु देओल आदि पहुंचे। इन्होंने आयोजकों के साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ शिविर का अवलोकन कर जानकारी ली। कई दिव्यांगजन से भी बात कर सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि दिव्यांग जन की सेवार्थ सरकार एवं संस्थाएं जिले में लगातार कार्य कर रही है। पूर्व में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए गए हैं। इस शिविर में भी काफी दिव्यांगजन लाभान्वित हुए हैं। आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। यहां जानकारी ली तो सामने आया कि 1500 दिव्यांग जन का और पंजीयन हुआ है। यह अच्छी बात है कि लगातार चित्तौड़गढ़ जिले में सरकार हो या संस्थाएं, कैंप लगा रहे हैं। हमारा मानना है कि कोई भी दिव्यांग जन चूक नहीं जाए। आज बड़ी खुशी हुई कि पहली बार एक बच्ची जो कैलीपर का उपयोग करेगी। इधर, जिला कलक्टर ने पूरे शिविर का अवलोकन कर जानकारी भी ली। शिविर में संयोजक रवि विरानी, भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, नवीन पटवारी, तेजपाल रेगर, राजन माली, पवन आचार्य, विनीत तिवारी सहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व्यवस्थाओं के सहयोग में रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top