Jharkhand

खेल को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट किट का वितरण

क्रिकेट किट का वितरण करते कंपनी के सीईओ
कार्यक्रम में शामिल कंपनी के लोग

रामगढ़, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केबीपीएमएल ने कई विद्यालयों में क्रिकेट किट का वितरण किया।

पब्लिक हाई स्कूल केदला मध्य, एस लिटिल चिल्ड्रेन स्कूल केदला, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह और मध्य विद्यालय केदला के छात्रों को चार सेट क्रिकेट किट उपलब्ध कराया गया। यह पहल विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई।

इस अवसर पर पावरमैक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी केबीपीएमएल के सीओओ लगदापति प्रणय ने कहा कि हमारी कंपनी केवल व्यवसाय तक सीमित नहीं है। बल्कि समुदाय और बच्चों के समग्र विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। खेलों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और मानसिक मजबूती विकसित होती है। इसलिए खेल सामग्री प्रदान करना हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इस अवसर पर वीपी एचआर पी. चिट्टी बाबू, रामचंद्र नायडू और डीजीएम सीएसआर विजय तिवारी ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के दौरे के दौरान स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण की मांग की थी। इस पर सीईओ लगदापति प्रणय ने सहमति व्यक्त की और आश्वासन दिया कि सीएसआर टीम जल्द ही इस कार्य को शुरू करेगी।

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। अभिभावकों ने भी इस पहल को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया। इस अवसर पर सीएसआर कार्तिक, दीपक कुमार, रिया मंडल, मुखिया केदला मध्य पूजा कुमारी, समाजसेवी मंतोष सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top