भागलपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक सांस्कृतिक संस्था जनप्रिय भागलपुर की ओर से गुरुवार को विश्वविद्यालय बाल निकेतन में दिलदारपुर के ठहरे बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया। इस मौके पर जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि गंगा नदी में आई बाढ़ की विभिषिता ने गंगा तट के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को भयंकर कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ पीड़ित प्रकृति की दोहरी मार बाढ़ और वर्षा को झेलने के लिए विवश हैं। सरकारी व्यवस्था के बाबजूद जीवन की मूलभूत आवश्यकता जैसे भोजन, वस्त्र, आवास, पानी और स्वास्थ्य से भी लोग वंचित है। बाढ़ पीड़ितों के साथ हमारी संस्था जनप्रिय जनसहयोग से लगातार काम कर रही है।
जनप्रिय के रेखा कुमारी और इकराम हुसैन शाद ने कहा कि खानकाह पीर दमड़िया के सज्जादानशीं सैयद फकरे हसन के सौजन्य से पिछले दिनों आई बाढ़ में विश्वविद्यालय बाल निकेतन में 10 दिनों के लिए रात्रि भोजन भी उपलब्ध कराया गया था। इस बार इनके सहयोग से चिकित्सक की देखरेख में टिल्लाह कोठी में ठहरे बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच दवाई का वितरण हमारी संस्था जनप्रिय के माध्यम से किया जाएगा।
जनप्रिय के बाबूलाल कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता जयंत जलद ने बताया हर लिंग और उम्र के बाढ़ पीड़ितों के बीच जनप्रिय की टीम संग्रहित किए गए वस्त्रों को लेकर विश्वविद्यालय बाल निकेतन में ठहरे दिलदरपुर गांव के लोगों के बीच वस्त्रों का वितरण किया। वस्त्र वितरण में मुख्य रूप से जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार, जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति की संयोजक रेखा कुमारी, जनप्रिय कला सांस्कृतिक मंच के संयोजक इकराम हुसैन शाद, जनप्रिया बा बाल शिक्षा केंद्र के संयोजक बाबूलाल कुमार पासवान, साक्षी कुमारी, रागिनी, पूजा, प्रीति और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ जयंत जलद द्वारा संचालित किया गया।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर