Chhattisgarh

धमतरी में विजयी जपं सदस्य और सरपंचों को हुआ प्रमाण पत्रों का वितरण

डिब्बा से पर्ची निकालकर बराबर वोट पाने वाले प्रत्याशियों के जीत-हार का फैसला करते हुए अधिकारी व उपस्थित प्रत्याशी।
विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए अधिकारी।

धमतरी, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में धमतरी व मगरलोड ब्लाक में 17 फरवरी को मतदान हुआ। मतदान के बाद गहमा-गहमी के बीच हुए विभिन्न गांवों के 18 पंचों को बराबर-बराबर मत मिला। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी, तो 19 फरवरी को रिटर्निंग आफिसर ने पंच पद के इन उम्‍मीदवारों व समर्थकों के बीच एक-एक कर सभी उम्‍मीदवारों के हार-जीत का फैसला करने लाटरी निकाला गया, जहां इन 18 पंचों के भाग्य का फैसला हुआ। लाटरी में नाम खुलने वाले उम्‍मीदवार व समर्थकों के चेहरे खिले, लेकिन नाम नहीं आने वाले प्रत्याशी व समर्थक मायूस होकर लौटे। इस अवसर पर जनपद पंचायत धमतरी के सभी विजयी जनपद पंचायत सदस्य और सरपंचों को रिटर्निंग आफिसर ने प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

शहर के इंडोर स्टेडियम में 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में बराबर वोट पाने वाले पंच, विजयी सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के उम्‍मीदवारों और उनके समर्थक के भीड़ पहुंचे। यहां तहसीलदार सूरज बंछोर, जनपद सीईओ डी ठाकुर समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सबसे पहले जनपद क्षेत्र के जिन गांवों में पंच पद के लिए गणना के बाद टाई हुआ था, उनके लिए लाटरी निकाली गई। इसमें बारी-बारी से अधिकारियों ने संबंधित गांव के पंच के दोनों उम्‍मीदवारों को बुलाया गया। उनके समक्ष तीसरे व्यक्ति को बुलाकर टाई की स्थिति में रहे दोनों उम्‍मीदवारों का नाम लिखकर डिब्बा में पर्ची डालकर लाटरी निकाला गया। जिनके नाम से पर्ची निकली, उन्हें पंच निर्वाचित किया गया। ऐसे 18 गांवों में पंचों के लिए टाई की स्थिति बनी थी। लाटरी के जरिए अकलाडोंगरी में लक्ष्मी नेताम, अंगारा में ऐना बाई, छाती में टिकेश्वरी बाई, अरौद-ली में टिकेश्वर सिन्हा, डाही में नंदकुमार यादव, डोमा में लेखराज तेली, गुजरा में हेमंत विश्वकर्मा, पीपरछेड़ी-दे में दुर्गा साहू पंच बनी।

जनपद सदस्यों को दिया प्रमाण पत्र: पंचों के लाटरी पद्धति के बाद विजयी जनपद सदस्यों को मिले मतों की घोषणा कर उन्हें जीत का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसमें भाजपा समर्थित 18 जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की जीत हुई और सात कांग्रेस समर्थित जनपद पंचायत सदस्यों की जीत हुई। जनपद पंचायत धमतरी के क्षेत्र क्रमांक-एक से देहूती साहू, दो से फागेश्वरी, तीन से फतेश्वरी साहू, चार से भारती साहू, पांच से संत कुमारी साहू, छह से प्रकाश पवार, सात से योगेश मारकंडेय, आठ से ब्रजेश जगताप, नौ से नम्रता दिली, 10 से केशव साहू, 11 से हरनारायण साहू, 12 से दिनेश्वरी साहू, 13 से दिलीप सेन, 14 से अग्रवाल साहू, 15 से कीर्तन मीनपाल, 16 से यामिनी साहू, 17 से गीतेश्वरी साहू, 18 से अंगिरा ध्रुव, 19 से कैलाश देवांगन, 20 से जयंती ध्रुव, 21 से अनीता यादव, 22 से खिलेन्द्र ध्रुव, 23 से पार्वती साहू, 24 से उर्वशी साहू तथा क्षेत्र 25 से जयंत कुमार नेताम ने जीत दर्ज की। उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top