Maharashtra

ठाणे जिले में 72%मतदाता पर्चियों का वितरण 

मुंबई ,17 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा आम चुनाव के लिए ठाणे जिले में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं और समूह स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता पर्चियां वितरित की जा रही हैं। अब तक क्रमांक145 मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्रों में 3,15,231 (61.71 प्रतिशत) मतदाता पर्चियां और अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्रों में क्रमांक 140 मतदाता पर्चियां वितरित की जा चुकी हैं। जिला निर्वाचन प्रणाली ने आज बताया कि जिले में अब तक 5,26,7560 (72.86 प्रतिशत) मतदाता पर्चियां वितरित की जा चुकी हैं। ठाणे जिले में मतदान बढ़ाने के लिए जिला चुनाव प्रणाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता पैदा कर रही है। साथ ही, मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम क्रम संख्या, मतदान केंद्र संख्या और मतदान कक्ष संख्या की जानकारी रहे, इसके लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में बीएल के माध्यम से मतदाता सूचना पत्र या मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। जिले में 72लाख 29 हजार 339 मतदाता हैं और अब तक 18 विधानसभा क्षेत्रों में 5,26,7560 मतदाता पर्चियां वितरित की जा चुकी हैं। शेष 1,96,1779 मतदाता पर्चियों का वितरण युद्ध स्तर पर चल रहा है।145 क्रमांक मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 5,लाख 10,हजार 862 मतदाता हैं। जिनमें से अब तक 3, लाख 15, हजार 231 मतदाताओं की मतदाता पर्चियां बीएल के माध्यम से वितरित की जा चुकी हैं। शेष 1, लाख 95 हजार,631 मतदाता पर्चियों का वितरण जारी है। इस निर्वाचन क्षेत्र में अब तक 61.71 प्रतिशत मतदाता सूचना टिकट वितरित किये जा चुके हैं।कुल 3, लाख 74 हजार,664 मतदाताओं के साथ 140 अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से अब तक 3,18,895 मतदाता पर्चियां वितरित की जा चुकी हैं। अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी ने बताया कि कुल 85.17 प्रतिशत मतदाता पर्चियां वितरित की जा चुकी हैं.।विधानसभा क्षेत्र अनुसार मतदाता पर्ची वितरण की व्यवस्था के अनुसार भिवंडी ग्रामीण में 97.84%,शाहपुर में 93%, भिवंडी पश्चिम 66.76%, भिवंडी पूर्व 85.01%, कल्याण पश्चिम 45%, मुरबाड79.78%, अंबरनाथ 85.13%, उल्हासनगर 81.01%,कल्याण पूर्व43.82%, डोंबिवली पूर्व 53.89% , डोंबिवली 53.89%, , कल्याण ग्रामीण 71.13, मीरा भाईदर,61.71%, ओला मजीवाड़ा, 73.07,% कोपरी पांच पाखडी,69.09%, ठाणे 79.86%, कलवा मुंब्रा,62.08%एरोली 93.35%,, बेलापुर 75.58% मतदाता पर्चियों का वितरण हो चुका है।

—————

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top