Chhattisgarh

आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बुनगा में 500 पौधों का वितरण

आरोग्य मन्दिर बुनगा में पौधे लगाने के लिए वितरण किया

रायगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के आदेशानुसार आयुषमान आरोग्य मन्दिर बुनगा के प्रभारी डॉ. अजय नायक के नेतृत्व में आज शनिवार काे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण लोगों को 500 पौधा वितरण किया गया। सभी लोगों से अपील किया गया कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसे देख भाल की जिम्मेदारी ले एवं पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। वितरित किए गए पौधों में आम, नीम, तुलसी, अर्जुन, करंज, मूंनगा, कटहल व अमरूद इत्यादि फलदार एवं औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया गया। डॉ. अजय नायक ने बताया कि हर्बल गार्डन में अलग अलग प्रकार के औषधीय पौधों को लगाया गया है जो लगभग 200 से ऊपर की संख्या में उपलब्ध है। हरिहर छत्तीसगढ़ शासन की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी से पेड़ लगाकर कर वातावरण को शुद्ध एवं स्वास्थ्य के लिए हितकर बनाएं। उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन में सरपंच मितानिन जनप्रतिनिधि एवं स्कूली शिक्षक छात्र छात्रा भोज कुमार मालाकर फार्मासिस्ट राजेश साव ग्रहण मैत्री का सक्रिय योगदान रहा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top