Uttrakhand

जरूरतमंद महिलाओं  को बांटे गर्म कपड़े

जरूरंदों को सामग्री वितरित करते भंडारी

गुप्तकाशी, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उद्योगपति सुंदर सिंह भंडारी की ओर से रविवार को बस्टी ग्राम पंचायत के अंतर्गत दर्जन भर से अधिक गांव की जरूरतमंद महिलाओं को बैग ,स्वेटर,मालाएं साड़ियां और विभिन्न कीर्तन मंडलियों को रामलीला की पोशाक वितरण किया गया।

इस मौके पर उद्योगपति सुंदर सिंह भंडारी ने कहा कि जीवन हमेशा दान के प्रति समर्पित रहा है। वह अपनी कमाई का दशांस गरीब और जरूरतमंद लोगों में दान करते हैं। उन्होंने कहा कि गत 20 वर्षों से उन्होंने जनपद रूद्रप्रयाग के विभिन्न विद्यालयों, ग्राम पंचायतों की महिलाओं को उनकी जरूरत का सामान वितरण कर रहे हैं। वह जीवन पर्यंत विभिन्न जरूरतमंद लोगों की सेवा आगे भी करते करेंगे।

कार्यक्रम में उपहार समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल ने बताया कि बड़ैथ की चैता देवी के मकान निर्माण के लिए भी सुंदर सिंह भंडारी की ओर से ग्यारह हजार की धनराशि आवंटित की गई है।

इस अवसर पर डॉ. जैक्स विन नेशनल स्कूल के प्रणेता लखपत सिंह राणा, मनोज बेंजवाल, गंगाराम सकलानी, विनोद भट्ट विनीता भट्ट, विजया राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top