Uttrakhand

स्कूटी पार्क करने को लेकर विवाद, दो समुदायों के बीच हुई मारपीट, गौचर क्षेत्र में धारा 163 लागू

गौचर में दो समुदायों के बीच मारपीट के बाद पुलिस चौकी में पहुंचे लोग।

गोपेश्वर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के गौचर बाजार में स्कूटी पार्क करने को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद में समुदाय विशेष के लोगों ने स्थानीय युवक के साथ मारपीट की। युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच अस्पताल में भी मारपीट हुई। मारपीट के विरोध में स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गौचर में धारा 163 लागू कर दी है।

दरअसल, गौचर में कैलाश बिष्ट रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता है। अपनी दुकान के नीचे स्कूटी खड़ी कर रहा था। कैलाश की दुकान के नीचे ही ठेली पर शरीफ और उनका बेटा सलमान मसाले की ठेली लगाता है। उन्होंने कैलाश को अन्यत्र स्कूटी खड़ी करने को कहा, जिस पर कैलाश ने मना कर दिया और दोनों पक्षों में बहस हो गई। बहस मारपीट में बदल गई। इसमें दोनों पक्ष चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी गौचर के प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करते हुए दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से गौचर क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top