– खनन के खिलाफ मातृसदन की जंग,गंगा बचाओ संकल्प के साथ अनशन 11वें दिन भी जारी
– मातृसदन के संत स्वामी दयानंद बोले- गंगा में खनन बंद नहीं तो अनशन बंद नहीं
हरिद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मातृसदन के संत स्वामी दयानंद का खनन के खिलाफ अनशन 11 वें दिन भी जारी है। पिछले दिनों एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मातृसदन पहुंचकर उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की थी, लेकिन मातृसदन ने यह कहकर प्रशासनिक टीम को लौटा दिया था कि जब तक ड्रेजिंग के नाम पर गंगा में चल रहा खनन बंद नहीं होता तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि खनन को लेकर इन दिनों राजनीति भी गर्म है। मामला चालू सत्र में संसद में भी उठ चुका है। खनन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के करीबी भाजपा नेता विक्रम भुल्लर ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए मातृसदन पर अनेक आरोप लगाए थे। इसके बाद मातृसदन की ओर से उन्हें मानहानि का नोटिस थमा दिया गया है।
उधर, भाजपा नेता विक्रम भुल्लर का कहना है कि सरकार और मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश काे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरुरत पड़ी तो सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला