Haryana

सोनीपत के खरखौदा में निर्माण कार्य पर विवाद

सोनीपत: नगर पालिका कार्यालय में दोबारा कार्य         शुरू करवाने को लेकर शिकायत देने पहुंचे वार्ड वासी

सोनीपत, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला के खरखौदा शहर अंतर्गत वार्ड नंबर 11 पक्के बाग

वाली गली में नगर पालिका ने लोगों के घरों और दुकानों के सामने बने सीमेंटेड सीढ़ियों

व चबूतरों को तोड़कर नालियों में प्लास्टिक पाइप डालने का काम शुरू किया। बुधवार काे स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत चेयरमैन हीरालाल इंदौरा

से की, जिसके बाद चेयरमैन ने मौके का निरीक्षण कर कार्य को रुकवा दिया।

वार्ड के निवासियों, जिनमें राजेश, राहुल, ज्योति,

उषा, पूजा, अनिल, सचिन ने नगर पालिका सचिव से मिलकर गली में कार्य दोबारा शुरू करने

की मांग की। उनका कहना है कि कार्य रुकने से न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि राहगीरों

और वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि मौजूदा सामग्री का

उपयोग कर कार्य पूरा किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

खरखौदा के नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल इंदौरा ने बताया कि वार्ड

नंबर 11 में नालियों में 10 इंच के प्लास्टिक पाइप डालने का काम चल रहा था, लेकिन शिकायत

मिली कि पाइप के नीचे 3 इंच का बेड नहीं बनाया गया और चारों ओर निर्माण सामग्री का

प्रयोग भी तय मानकों के अनुसार नहीं हुआ। साथ ही, पाइप की गुणवत्ता भी मानकों पर खरी

नहीं थी। इस कारण कार्य को रोक दिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही नगर पालिका

अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि

जनता की सुविधा के लिए कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और लोगों के हित में लिए गए फैसले

ही उनके लिए प्राथमिकता हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top