हरिद्वार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की के तेलीवाला गांव में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर के बाद एक गंभीर रूप से घायल युवक की माैत हाे गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद और बढ़ गया है। इस मामले में एक पक्ष के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना की शुरुआत 22 सितंबर को हुई थी जब एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी थी। बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे नाले में गिरकर घायल हो गए थे, जिनमें हरियाणा के गुड़गांव निवासी पंकज की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। इसके बाद गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों और हथौड़े से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। यह कार पाडली गुर्जर निवासी की बताई जा रही है।
ताजा घटनाक्रम में कार स्वामी और उनके साथियों ने पूर्व प्रधान के घर पर हमला किया। इस मारपीट में सरफराज, मशरूफ इकबाल, अजीम इकबाल और आमिर नामक युवक घायल हुए हैं। अजीम इकबाल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला