कोलकाता, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मालदा के बाद अब कूचबिहार के मेखलिगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार दोपहर बागडोकरा फूलकडारी ग्राम पंचायत के दहग्राम इलाके में सीमा के असुरक्षित हिस्से पर कांटेदार तार लगाने का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि बीएसएफ की निगरानी में ग्रामीण यह काम कर रहे थे। करीब 1.5 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका था, तभी बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल (बीजीबी) ने इस पर आपत्ति जताई।
ग्रामीणों के अनुसार, बीजीबी ने कहा कि इस क्षेत्र में बाड़ लगाना संभव नहीं है, जिससे विवाद बढ़ गया। स्थिति गंभीर होने पर बीएसएफ मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों के बीच बातचीत की संभावना जताई गई है।
इससे पहले, मालदा जिले के बैष्णवनगर और सुखदेवपुर इलाकों में भी ऐसी घटनाएं सामने आई थीं। गुरुवार को बनगांव के पेट्रापोल-बेनापोल सीमा पर फ्लैग मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने स्पष्ट किया था कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सीमा की सुरक्षा के लिए बाड़ लगाना आवश्यक है। इसके बावजूद, शुक्रवार को मेखलिगंज में विवाद दोबारा सामने आया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर