Uttrakhand

पायलट बाबा आश्रम में फिर बढ़ा विवाद, संत पर बाउंसरों का हमला

कर्ण गिरि

हरिद्वार, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पायलट बाबा आश्रम में चल रहा संपत्ति विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आश्रम के भीतर तनाव इस कदर बढ़ गया है कि बाबा के शिष्य और अन्य पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं। ताजा घटना में बुधवार को कुछ बाउंसरों ने आश्रम के संत पर हमला कर दिया। हालांकि, बीच-बचाव के बाद स्थिति शांत हो गई।

पीड़ित संत ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को पायलट बाबा के शिष्य कर्ण गिरि ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 अप्रैल को करीब पौने एक बजे चार बाउंसर आश्रम में घुस आए और जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ गाली-गलौच की।

उन्हाेंने कहा कि चार बाउंसरों के बाद आठ से 10 बाउंसर आश्रम में और आ गए, जिनमें से दो के नाम अमरप्रीत और सुरजीत कुमार हैं, जिन्होंने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की कोशिश की। उन्हाेंने कहा कि उन पर पूर्व में भी हमला किया जा चुका है, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज है।

स्वामी कर्ण गिरि ने पुलिस काे दी शिकायत में कहा कि बाउंसरों के साथ डाॅ. दुष्यंत सिंह, अमर, अनिल सिंह, चेतना गिरि, श्रद्धागिरि ऊर्फ चन्द्रकांता पांडे, जयप्रकाश भी शामिल रहे। स्वामी कर्ण गिरि ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top