Uttrakhand

राष्ट्रीय लोक अदालत में ढाई सौ से अधिक वादों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत

चंपावत, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन किया गया। जिला बार संघ के अधिवक्ता, नामित सदस्य, पैनल अधिवक्ता, बैंक के प्रतिनिधि तथा आम जनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्राधिकरण सचिव भावदीप रावते ने बताया कि शनिवार को सम्पन्न हुई लोक अदालत में जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 269 वादों का निस्तारण कर 87लाख 61 हजार 935 रुपए का सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रथम पीठ सिविल जज सीनियर डिवीजन जिला न्यायालय चंपावत में कुल 127 वादों का निस्तारण कर कुल 35 लाख 47 हजार 744 रुपए का सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में द्वितीय पीठ सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायिक मजिस्ट्रेट, टनकपुर के न्यायालय के द्वारा कुल 104 वादों का निस्तारण कर 17लाख 39 हजार रुपए का सेटलमेन्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन के अन्तर्गत मनी रिकवरी के कुल 38 वादों का निस्तारण कर 34 लाख 75 हजार191 रुपए का सेटलमेंट किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top