गाजियाबाद, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार-दशम की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य/शमनीय 40668 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें अर्थदण्ड से दण्डनीय मामलों में अंकन एक करोड़71लाख 35हजार 477- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण सम्बन्धी 80 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ। लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट, वाणिज्य अधिनियम, 26 यू०पी०एक्ट, पुलिस अधिनियम, बाट माप अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद अधिनियम आदि से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया गया। मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित कुल 76 मामलों का निस्तारण करते हुए पक्षकारान को 35करोड़,89लाख 1009/- रुपये अदा किये जाने के आदेश पारित किये गये।
आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के लोन रिकवरी/बी.एस.एन.एल. से सम्बन्धित कुल 320 मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें 6लाख 31हजार 911/- रुपये की धनराशि वसूली के आदेश पारित किये गये।
राजस्व न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्व सम्बन्धी 121851 मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन में अधिवक्ताओं ने भी पूर्ण सहयोग किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी / विशेष न्यायाधीश सीबीआई,परवेन्द्र शर्मा, अपर जिला जज कोर्ट सं०-2 हीरा लाल, विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट / प्रभारी अधिकारी नजारत विभाग नीरज गौतम तथा अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार मिताक्षर उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली