Uttar Pradesh

जेसीपी के जन चौपाल में उमड़े फरियादी, शिकायतों का निस्तारण

जेसीपी की जन चौपाल :फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) डॉ. के एजिलरसन ने रविवार को लोहता भट्ठी गांव में स्थित एक लान में जन चौपाल लगाई। जनचौपाल में आसपास के गांवों के ग्रामीण भी विभिन्न समस्याओं का शिकायती पत्र लेकर पहुंचे।

जनचौपाल में एक फरियादी महिला ने जेसीपी को बताया कि बड़े पुत्र ने दो बेटों को बहला फुसला कर उनके हिस्से की जमीन अपने नाम दान करवा लिया। जेसीपी ने महिला की बात सुनी और उचित कार्रवाही का भरोसा दिया। चौपाल में ज्यादातर मामले बिजली, सीवर,पानी को लेकर की रहे। जेसीपी डॉ के एजिलरसन ने बताया कि जनचौपाल में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस विभाग की एक टीम बनाई गई है । जो अन्य विभागों से समन्वय बनाकर शिकायतों को सम्बंधित विभागों को फॉरवर्ड कर रही है। उन्होंने बताया कि अगले सात दिनों में फरिवादी संतुष्ट हो हम सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि हम वादी से तब तक फीडबैक ले रहे है, जब तक वह पूरी तरह संतुष्ट न हो जाए। चौपाल में विद्युत विभाग,जलकल विभाग व राजस्व विभाग के अफसरों के साथ डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी सरवणन, लोहता थाना प्रभारी आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top