प्रयागराज, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत सीनियर हाईकोर्ट जजों के दिशा निर्देश पर हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत सम्पन्न हुआ। जिसमें 282 केसों का निस्तारण पक्षकारों को 10 करोड़ 43 लाख 40 हजार रुपए प्रतिकर के रूप में दिलाया गया।
इस लोक अदालत में वाद के पक्षकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। केसों के निस्तारण के लिए चार अदालतों का गठन किया गया था। इन चारों कोर्ट में जस्टिस वी सी दीक्षित, जस्टिस शेखर कुमार यादव, जस्टिस मयंक कुमार जैन, जस्टिस क्षितिज शैलेन्द्र के साथ पैनल अधिवक्ता आशुतोष राय, प्रशांत मिश्रा, आशुतोष गुप्ता एवं सुमित कक्कड़ द्वारा 282 केसों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर कराया गया। केसों का निस्तारण कर पक्षकारों को 10 करोड़ 43 लाख 40 हजार रुपए प्रतिकर के रूप में दिलाई गई। उक्त लोक अदालत में न्यायिक अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, आलोक दूबे, कामेश शुक्ला, योगेश दूबे द्वारा सहयोग किया गया।
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे / राजेश