— तकनीकी प्रचार दिवस में विकसित सब्जी फसलों की किस्मों को बताया गया
वाराणसी,21 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद—भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान परिसर में मंगलवार को संस्थान में विकसित फसलों के नवीन संकरो, किस्मों का प्रदर्शन किया गया। इसमें टमाटर, बैंगन एवं मिर्च की फसलों को खास तौर पर शामिल किया गया। अवसर रहा एग्री बिज़नेस इनक्यूबेटर (एबीआई) एवं जोनल तकनीकी प्रबंधन इकाई (जेडटीएमयू) की ओर से आयोजित तकनीकी प्रचार दिवस -सोलेनेसियस डे का।
संस्थान के निदेशक डॉ नागेन्द्र राय के निर्देशन में 25 बीज कम्पनियों एवं किसान उत्पादक संगठनों के 50 प्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों को विशेषज्ञों ने विकसित सब्जी फसलों की किस्मों को बताया। सभी को प्रक्षेत्र भ्रमण कराने के बाद उन्हें उन्नत किस्मों के बीज की गुणवत्ता के मानकों की जानकारी दी गई। कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविन्द नाथ सिंह ने सुझावों को भी सुना। कार्यक्रम के संयोजक एवं परियोजना समन्वयक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि संस्थान सब्जी फसलों की उन्नत किस्मों को किसानों एवं हितग्राहियों तक पहुँचाए। बताया कि इसके लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने निजी कंपनियों के साथ पी.पी.पी. माध्यम से कार्य करने के लिए अनुबंधों को प्रभावी बनाने एवं अन्य कार्यक्रमों में सहायता देने की बात बताई। प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, एग्री बिज़नेस इनक्यूबेटर (एबीआई)डा. सुदर्शन मौर्या बीज कंपनियों के प्रतिनिधियों को विकसित मुक्त परागित एवं संकर किस्मों के लक्षणों को बताया। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डॉ नीरज सिंह, डॉ डी आर भारद्वाज, डॉ एस के सिंह, डॉ जगेश तिवारी, डॉ शैलेश तिवारी, डॉ वाई एस रेड्डी, डॉ भुवनेश्वरी भी शामिल रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी