RAJASTHAN

पेसा एक्ट व सामुदायिक वन अधिकार पर राज्यपाल से चर्चा

पेसा एक्ट व सामुदायिक वन अधिकार पर राज्यपाल से चर्चा

उदयपुर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल हरीभाऊ बागडे़ से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के जनजाति बहुल क्षेत्रों में पंचायतों के प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार)अधिनियम (पेसा एक्ट) एवं सामुदायिक वन अधिकार (सीएफआर) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से आग्रह किया कि जनजाति समाज को इन अधिकारों का समुचित लाभ मिल सके, इसके लिए राज्य स्तर पर सशक्त तंत्र विकसित किया जाए। चर्चा में यह भी उल्लेख किया गया कि पेसा एक्ट और सामुदायिक वन अधिकार जैसे प्रावधान जनजातीय समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

प्रतिनिधिमंडल में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकारिणी सदस्य गिरीश कुबेर, हित रक्षा प्रमुख संजय कुलकर्णी, राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष थावरचंद डामोर एवं प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top