RAJASTHAN

केंद्रीय मंत्री मेघवाल और बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मिश्रा से विभिन्न न्यायिक विषयों पर चर्चा

केंद्रीय मंत्री मेघवाल और बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मिश्रा से विभिन्न न्यायिक विषयों पर चर्चा

बीकानेर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । संभाग मुख्यालय के भाजपा नेता और जोधपुर हाइकोर्ट में भारत सरकार के सीनियर पेनेल कॉन्सिल एडवोकेट अशोक प्रजापत ने शुक्रवार काे दिल्ली में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा से मुलाकात कर विभिन्न न्यायिक विषयों पर चर्चा की।

एडवोकेट प्रजापत ने बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बीसीआई चेयरमैन से बीकानेर में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की नियुक्तियां शीघ्र करवाने का आग्रह किया। इस पर मेघवाल ने राजस्थान में अधिवक्ताओं की नियुक्तियां शीघ्र हो उसके लिए वे संबंधित मंत्रियों से वार्ता करेंगे। साथ ही बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने बीकानेर बार एसोसिएशन सहित राजस्थान की बार की स्थितियों पर गहन मन्त्रणा की। साथ ही न्यायिक व्यवस्था दुरुस्त हो इस पर भी वार्ता की। इस अवसर पर प्रजापत ने बीसीआई चेयरमैन का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top