Uttrakhand

आरएसएस के महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य विभाग की शिक्षक गोष्ठी: ‘गुरु-शिष्य और सोशल मीडिया’ पर चर्चा

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए

हरिद्वार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा बहादराबाद स्थित मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय गुरु शिष्य और सोशल मीडिया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक चिरंजीव, सहवक्ता डॉ. विनय सेठी और विद्यालय के महाप्रबंधक दयानंद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डॉ. विनय सेठी ने अपने संबाेधन में कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद विद्यार्थी जीवन में बड़े परिवर्तन हुए हैं, और सोशल मीडिया का प्रभाव गुरु-शिष्य संबंधाें पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्हाेंने कहा कि यदि विद्यार्थी सोशल मीडिया का सही और सार्थक उपयोग करें, ताे यह उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

मुख्य वक्ता चिरंजीवी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थी यदि रील्स को छोड़कर वास्तविकता में जीना शुरु कर दें तो वे जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्हाेंने कारण सोशल मीडिया काे गुरु-शिष्य के बीच संवादहीनता का एक बड़ा कारण बताया। विद्यार्थी जीवन में किसी भी विद्यार्थी का सच्चा साथी किताबें होती हैं, फोन नहीं। विद्यार्थियों के साथ-साथ परिजनों को भी बच्चों के सामने फोन चलाने से बचना चाहिए। आज के समय का सबसे संवेदनशील विषय हम सबके साथ सोशल मीडिया ही है।

विद्यालय के प्रबंधक अमित चौहान ने कहा कि शिक्षक की सबसे बड़ी संतुष्टि तब हाेती है जब विद्यार्थी उनकी बाताें का पालन करते हैं। उन्हाेंने ऐसी गोष्ठियाें काे भविष्य में भी नियमित रूप से आयाेजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

मंच का संचालन विभाग महाविद्यालय कार्य प्रमुख रोहित ने किया। इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख वीर प्रताप, विशेष आवासीय छात्रावास लालढांग के संचालक योगेश्वर, खंड कार्यवाह आदित्य, डॉ. राघवेंद्र, नितिन, धर्मेंद्र चौहान, डॉ. सलोनी, डॉक्टर योगेंद्र, मॉम्स प्राइड प्ले स्कूल के संचालक रवि, विकास धीमान, विद्यालय के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top