Uttar Pradesh

ऑक्टा की आपात बैठक में यूजीसी के अग्रिम वेतन वृद्धि की रिकवरी पर विचार विमर्श

ऑक्टा अध्यक्ष

प्रयागराज, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगठन महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) की आपात बैठक अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई। बैठक के विषय पर महासचिव प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक का एक सूत्रीय एजेंडा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पीएचडी और एमफिल की अग्रिम वेतन वृद्धि को वापस करने के असंगत निर्णय के विरुद्ध विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जानकारी देते हुए ऑक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीएचडी और एमफिल की अग्रिम वेतन वृद्धि के रिकवरी के आदेश को वापस करने का अनुरोध विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष से किया गया। इस आशय का एक पत्र अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भी प्रेषित करके अपना विरोध प्रस्तुत किया गया है।

अध्यक्ष ने बताया कि चौथे, पांचवें और छठे वेतन संशोधन में उच्च योग्यता वाले शिक्षकों को पीएचडी और एमफिल अग्रिम वेतन वृद्धि प्रदान की गई थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियमन 2000 और 2010 में एग्री एम वेतन वृद्धि का स्पष्ट उल्लेख है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियमन 2018 में स्पष्ट रूप से उच्च डिग्री धारकों को अग्रिम और सेवा वेतन वृद्धि प्रदान की गई। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियमन 2018 खंड के अनुक्रम में पीएचडी धारकों को पांच गैर चक्रवृद्धि अग्रिम वेतन वृद्धि और एमफिल धारकों को दो गैर चक्रवृद्धि वेतन वृद्धि प्रदान की गई थी।

2017 में सरकार ने शिक्षकों के लिए सातवें संशोधन वेतनमान की घोषणा की और इस अग्रिम वेतन वृद्धि को वापस करने की कोशिश की। परंतु शिक्षक संगठन के विरोध के बाद इस निर्णय को व्यपगत कर दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 2025 में एक स्पष्टीकरण निर्गत करके नवम्बर 2017 के पत्र अनुसार अग्रिम वेतन वृद्धि को प्रदान नहीं करने का निर्णय लिया है। ऑक्टा ने नवनियुक्त प्राध्यापकों को ऑक्टा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए 10 मार्च तक की तिथि निर्धारित की है।

बैठक का संचालन महासचिव प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया। ऑक्टा कार्यकारिणी की आपात बैठक में प्रोफेसर धीरज चौधरी, प्रोफेसर संघ सेन सिंह, डॉ हरिश्चंद्र यादव, डॉ आशीष मिश्र, डॉ शिव शंकर श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण, डॉ रचना आदि कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ऑक्टा उपाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top