Uttrakhand

सीएसआर बैठक में 2025-26 के प्रस्तावों पर चर्चा

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोडे

हरिद्वार, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में सीएसआर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीएसआर मद से कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली गई और 2025-26 के लिए जल संरक्षण हेतु 5 तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए 1.50 लाख रुपये की राशि के प्रस्ताव दिए गए। स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, और शिक्षा विभाग के लिए लगभग 11,915.77 लाख रुपये के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। सभी संस्थाओं को एक सप्ताह के भीतर प्रस्तावों पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में विभिन्न बैंकों और कंपनियों के अधिकारी भी शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top