Uttrakhand

नैनीताल जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

बैठक में उपस्थित अधिकारी।

नैनीताल, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बुधवार को अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय सभागार नैनीताल में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पर्यटन विभाग की संपत्तियों के रख रखाव एवं संचालन हेतु निविदा के आधार पर दिए गये कार्यों तथा रैमजे रोड व डांठ तल्लीताल का पारंपरिक शैली में विकास-सौंदर्यीकरण तथा निकटवर्ती गांधी ग्राम ताकुला को ‘एस्ट्रो विलेज’ के रूप में विकास योजना को डीटीडीसी के माध्यम से संचालन एवं रखरखाव हेतु देकर पर्यटन को बढ़ावा देने आदि पर चर्चा की गयी।

बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने डीटीडीसी को संचालन हेतु आवंटित भटेलिया में शौचालय और मल्टीपरपज व्यवसाय परिसर व नैनीताल में पर्वतारोहण की कृत्रिम दीवार आदि परिसम्पत्तियों का विवरण दिया। बताया कि कृत्रिम दीवार का संचालन डीएसए नैनीताल द्वारा किया जाना है। इसके अलावा उन्होंने सरगाखेत में स्थित पुराने पुलिस थाना भवन का हैंडी काफ्ट एवं कैफे के रुप में विकास, डिस्ट्रिक्ट डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत निर्मित गांधी ग्राम ताकुला में गांधी स्टडी सेंटर और आर्काइव के निर्माण, भालू गाड़ जल प्रपात का सौंदर्यीकरण व विकास और कैंची धाम में अस्थाई पार्किंग संचालन की जानकारी भी दी। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, एसपी अपराध हरबंस सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी आदि भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पर्यटन, नगर पालिका, निगम और पुलिस प्रशासन को टूरिस्ट गाइडों व टैक्सी बाइक चालकों का पंजीकरण करने, गाइडों का पहचान पत्र देने और समय-समय पर जिले भर के गाइडों के लिए कार्यशाला लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने भीमताल के आस पास के इलाकों में होने वाली पैराग्लाइडिंग के ‘टेक ऑफ’ के लिए जगह चिह्नित करने तथा टिकट के दाम नियत करके अनियमितताएं पर रोकथाम लगाने को कहा। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को सूपी से धतौड़ मार्ग को पर्यटन से जोड़ने के लिए मार्ग का सर्वे करने को भी कहा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top