HimachalPradesh

नाहन में पेंशनर संघ की बैठक, लंबित एरियर और समस्याओं पर चर्चा

सिरमौर जिला पेंशनर व् वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक नाहन  में आयोजित।

नाहन, 08 मई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक आज नाहन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यक्ष राम स्वरूप चौहान ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं व लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में पेंशनभोगियों ने सरकार से आग्रह किया कि उनके लंबित भुगतान, विशेषकर 2016 के एरियर, जल्द से जल्द जारी किए जाएं ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। संघ के विनोज शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सभी पेंशनरों के 2016 से संबंधित एरियर अब तक लंबित हैं और सरकार को शीघ्र इनका निपटारा करना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, बैठक में पेंशनरों ने अपनी कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की और संबंधित प्रस्ताव पारित किए, जिन्हें सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि पेंशनरों की जायज मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top