धर्मशाला, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित केसीसीबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में भाजपा समर्थित सदस्यों के विरोध के चलते बैठक ज्यादा देर तक नही चल पाई। सोमवार को बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंक के अपने भवनों पर सोलर पैनल लगाने व लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए लोन देने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि बिना एमडी के बैठक अधिक समय नहीं चल पाई और पूर्व निर्धारित एजेंड के तहत नए प्रबंध निदेशक के आने के तुरंत बाद बैठक करने का निर्णय लिया गया।
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक बीओडी की बैठक में बैंक के आईटी सिस्टम में सुधार को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा बिजली बचत के लिए सोलर पैनल सिस्टम से बैंक की करीब आधा दर्जन से अधिक ऐसी शाखाओं जो अपने भवनों में चल रही हैं, उनमें सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बीओडी द्वारा बैंक के एक अन्य अधिकारी को जीएम की शक्तियां देने को लेकर मामला उठा कि बीओडी के निर्णय के बाबजूद अधिसूचना जारी क्यों नहीं की गई। बैठक के दौरान भाजपा समर्थित बीओडी सदस्य चंद्र भूषण नाग ने एजेंडा को सही न रखने का आरोप लगाते हुए बैठक छोड़ दी। इसके अलावा कुछ अन्य सदस्यों ने अपनी बात रखते हुए बैठक छोड़ दी। इस पर बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जल्द ही दोबारा बैठक बुलाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
