झज्जर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चौधरी हरद्वारी लाल राजकीय महाविद्यालय छारा में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्काईलाइन इंस्टिट्यूट रोहतक से शिक्षकों अजय देसवाल और हिमांशी ने विद्यार्थियाें काे अहम जानकारी दी।
उन्होंने रिमोट सेंसिंग व जीआईएस और आज के दौर में कंप्यूटर आधारित टेक्नोलॉजी के इस विषय पर व्याख्यान दिए। रिमोट सेंसिंग और जीआईएस की उपयोगिताओं और भारत सरकार की स्किल इंडिया व डिजिटल इंडिया आदि योजनाओं के तहत हो रहे उपयोग के बारे में विधार्थियो को समझाया।
हिमांशी ने आज के जीवन में रिमोट सेंसिंग व जीआईएस की उपयोगिता और इनके ऊपर आधारित नौकरी के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। आयोजन में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने सवाल पूछे और इस विषय पर अपने विचार भी प्रस्तुत किए। कॉलेज शिक्षक देवेंद्र ने कार्यक्रम का समापन किया और सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार, मंजू मलिक, मोहित, डॉ. जयंत, विजय, परवीन दलाल आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ. अनीता दलाल और भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय देसवाल के दिशानिर्देशन में नेचर इंटरप्रटेंशन सेंटर/इको क्लब व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेल के सौजन्य से डॉ. अश्विनी कुमार के संयोजन में हुआ।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज