धर्मशाला, 07 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन जिला कांगड़ा के धर्मशाला ब्लॉक की मासिक बैठक बुधवार को हुई जिसमें पेंशनर्स से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। ब्लाक अध्यक्ष जीएस ढडवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में पहली जनवरी, 2016 से 31 जनवरी, 2022 के मध्य जो अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं उनके संशोधित ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन, लीव इनकैशमेंट का शीघ्र भुगतान करने की मांग उठाई गई। इसके अलावा छठे वेतनमान की बकाया राशि की अदायगी करने, महंगाई भत्ते/महंगाई राहत जो 11 प्रतिशत बनती है उसे अविलंब दिया जाए। इसके अलावा चिकित्सा भत्तों के लंबित बिलों की अदायगी के लिए शीघ्र बजट का प्रावधान करने की मांग उठाई गई। पहली जनवरी, 2016 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को संशोधित लाभ क्रमश: 50 प्रतिशत तथा 30 प्रतिशत की दर महालेखाकार कार्यालय शिमला से शीघ्र स्वीकृत कराकर जारी करने की भी अपील की गई।
शिमला एसोसिएशन के चुनाव 10 को
राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताया कि जिला शिमला के चुनाव 10 मई को होना निश्चित हुए हैं और पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश राज्य के चुनाव 31 मई 2025 से पहले करवाएं जाएंगे।
भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत
बैठक में मंगलवार की रात को भारत की सेनाओं द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई का स्वागत किया गया। इस दौरान यह संकल्प लिया गया कि पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक सदस्य केंद्र सरकार और भारतीय सेना के साथ पूरी निष्ठा से चट्टान की तरह खड़ा है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
