Bihar

गंगा मुक्ति आंदोलन की बैठक, आंदोलन के 43वीं वर्षगांठ को लेकर हुई चर्चा

बैठक में शामिल लोग

भागलपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गंगा मुक्ति आंदोलन के केंद्रीय कार्यालय कागजी टोला कहलगांव में गंगा मुक्ति आंदोलन की बैठक शुक्रवार को पूजो सहनी की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में गंगा मुक्ति आंदोलन के 43वीं वर्षगांठ पर आयोजित राष्ट्रीय विमर्श, गंगा बेसिन समस्याएं एवं समाधान के तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक का संचालन सुनील सहनी ने किया। गंगा मुक्ति आंदोलन के वरिष्ठ साथी उदय ने बताया कि राष्ट्रीय विमर्श में स्थानीय साथी के अतिरिक्त 150 कार्यकर्ता देश भर से जुटेंगे। कई विशेषज्ञ ऑन लाइन भी जुड़ेंगे।

इस वर्ष फ्री फिशिंग एक्ट पर विशेष चर्चा होगी। 23 फरवरी को फरक्का बराज, गाद, छोटी नदियों का अस्तित्व, जलवायु संकट, नदी तंत्र, विकास की अवधारणा पर सत्र होंगे। जबकि 22 फरवरी को खुला सत्र, नौका जुलूस, दीपदान और संकल्प होंगे। बिहार प्रदेश मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ के प्रांतीय संयोजक योगेंद्र सहनी ने कहा कि राष्ट्रीय विमर्श की लगभग तैयारी कर ली गई है। आवास, फाइनेंस, कार्यक्रम समिति आदि बना ली गई है। पहले दिन का कार्यक्रम काली घाट तथा दूसरे दिन का कार्यक्रम संथालिया धर्मशाला में होगा। 24 फरवरी को कोर कमिटी की बैठक भागलपुर में होगी। बैठक में जय करण सत्यार्थी, कुंज बिहारी, पवन कुमार, अर्जुन सहनी, बिरजू सहनी आदि ने भी अपनी बातें रखी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top