WORLD

नेपाल-भारत के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर चर्चा

नेपाल भारत संयुक्त सुरक्षा समन्वय बैठक

काठमांडू, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अप्रैल को नेपाल की सीमा से लगे बिहार के मधुबनी जिले का दौरा करने वाले हैं। मोदी की यात्रा के सिलसिले में शनिवार को बिहार के जयनगर में नेपाल और भारत के सुरक्षा अधिकारियों की उच्च स्तरीय सीमा सुरक्षा समन्वय बैठक हुई।

बैठक में नेपाल की तरफ से धनुषा, महोत्तरी, सिरहा और सप्तरी के प्रमुख जिला अधिकारी, जिला पुलिस प्रमुख, सशस्त्र पुलिस बल के प्रमुख और खुफिया विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए। भारत की ओर से मधुबनी जिला प्रशासन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी, पुलिस और अर्धसैनिक बल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में शामिल धनुषा जिला के एसपी भुवनेश्वर अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के मध्यनजर सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा हुई। दोनों देशों के सुरक्षा तंत्रों के बीच तैयारियों, समन्वय और सूचना के आदान-प्रदान को और मजबूत करने पर सहमति बनी है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top