Uttrakhand

पौड़ी में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर हुई चर्चा

पौड़ी में  वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर हुई चर्चा

पौड़ी गढ़वाल, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यालय पौड़ी में जिला अधिवक्ता संघ के विधि भवन में शुक्रवार को बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वन नेशन व इलेक्शन को लेकर चर्चा की गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में उच्च न्यायालय नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष डीसीएस रावत द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में अधिक्ताओं को विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने देश में वन नेशनल वन इलेक्शन के फायदे के बारे में बताया। बैठक में सर्वसम्मति से एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में प्रस्ताव सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को भेजा जाएगा। बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र रतूड़ी, पीएस नेगी, पीवी पंत, आशीष जदली, महेश बलूनी, अभिषेक सजवान, मयंक शर्मा, आमोद नैथानी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top