CRIME

डिस्कॉम का तकनीशियन दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार : जुर्माने का भय दिखाकर मांगी रिश्वत

jodhpur

जोधपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर के केतूकला में विद्युत विभाग का तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित ने परिवादी को जुर्माने का भय दिखाकर रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के बाद आज उसे गिरफ्तार किया जा सका।

ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए आरोपित तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) केतुकला कार्यालय सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग सेखाला डिस्कॉम के खेमचंद को पकड़ा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके बिजली कनेक्शन पर केतूकला के विद्युत विभाग के तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) खेमचन्द द्वारा एक लाख रुपये की चालान शीट फाडऩे का भय दिखाकर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो के डीआईजी हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपित खेमचन्द तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) केतुकला कार्यालय सहायक अभियन्ता विधुत विभाग सेखाला डिस्कॉम जोधपुर को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित खेमचन्द लाईनमैन द्वारा शिकायत के सत्यापन के समय भी परिवादी से 3 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे। आरोपित से पूछताछ जारी है।

ब्यूरो के एएसपी पारस सोनी ने बताया कि आरोपित ने परिवादी को जुर्माने का भय दिखाया। डिस्कॉम की तरफ से चालान शीट तैयार किया जाता है। जिसमें कमी बताकर उस पर एक लाख की शीट फाडऩे का भय दिखाया गया था।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top