जयपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम ने जैसलमेर में कार्रवाई करते हुए देवीकोट जोधपुर डिस्कॉम जिला जैसलमेर के कनिष्ठ अभियंता कबीराराम एवं उसके दलाल त्रिपालराम को परिवादी से तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके कृषि कनेक्शन के लिये सुपर श्रेणी की बिजली लाईन बिना अवरोध के चलने देने एवं नया ट्रांसफार्मर जारी करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता कबीराराम की ओर से पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता कबीराराम एवं उसके दलाल त्रिपालराम को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran)