
रांची, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में विद्यालय परिवार ने मंगलवार को नवनियुक्त प्राचार्य बिपिन राय का स्वागत किया। राय इससे पूर्व डीएवी पब्लिक स्कूल, बोकारो के कथारा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। अब वे डीएवी हेहल में अपने नए कार्यकाल की शुरूआत करेंगे।
वहीं प्रातःकालीन सभा में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि अनुशासन किसी भी शैक्षणिक संस्था का मूल आधार है।
उन्होंने कहा कि अनुशासन ऐसा रामबाण है जो विद्यालय को उन्नति के पथ पर अग्रसर करता है। हमें मिलकर अनुशासन का निरंतर विकास करना चाहिए, ताकि हम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।
उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समय और नैतिक मूल्यों के पालन के लिए प्रेरित किया। राय ने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे अनुशासन के आदर्श प्रस्तुत करते हुए छात्रों के समग्र विकास में सहायक बनें।
सभा के बाद विद्यालय परिसर स्थित यज्ञशाला में विशेष हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बिपिन राय ने यज्ञ में आहुति दी और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वैदिक मंत्रोच्चारण से विद्यालय का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्राचार्य का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
