देहरादून, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आपदा राहत सचिव विनोद कुमार सुमन ने आम जनता को आपदा आने पर राहत के लिए तैयार करने का कार्य प्रांरभ का दिया है। बुधवार को इसी संदर्भ में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्हाेंने कहा है कि आपदा काल में लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि आपदा राहत से बचने के लिए जन सामान्य को तैयार करने के लिए इन दिनों प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शैक्षणिक तथा अन्य संस्थानों में चलाया जाएगा ताकि छोटी मोटी आपदा आने पर आपदा टीम पहुंचने से पहले जन सामान्य के लोग लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दें। उन्होंने बताया कि जन कल्याणकारी सरकार के कारण यह हम सबका दायित्व है कि हम जनता को अधिकाधिक लाभ पहुंचाएं, इसीलिए सामान्य दिनों में आपदा राहत के प्रशिक्षण चलाए जाते हैं जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र