Bihar

विभिन्न मांगों को लेकर आपदा मित्रों का धरना

प्रदर्शन करते आपदा मित्र

भागलपुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अपने विभिन्न मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने सोमवार को कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया।

धरने में शामिल आपदा मित्रों ने सरकार से सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, लंबित वेतन और प्रशिक्षण भत्ता के भुगतान की मांग की। धरना दे रहे आपदा मित्रों का कहना है कि वे वर्ष 2023 से लगातार सेवा में हैं। लेकिन अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। साथ ही पटना में कराई गई ट्रेनिंग का भी भुगतान अब तक नहीं हुआ है।

हम लोग पिछले साल से काम कर रहे हैं। लेकिन न वेतन मिला और न ही ट्रेनिंग का पैसा। हमें अपना परिवार पालना मुश्किल हो गया है। सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए। आपदा मित्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top