पौड़ी गढ़वाल, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने शनिवार को प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि तीन साल में पौड़ी विधानसभा में एक भी विकास कार्य नहीं हुए। इन तीन सालों में पौड़ी विधानसभा की जमकर उपेक्षा की गई।
कहा कि शहर में पिछले लंबे समय से बन रहा पॉलीटेक्निक भवन आज तक पूरा नहीं बन पाया है। करोड़ों की लागत से बन रही ल्वाली झील का निर्माण कार्य भी अधर में लटका हुआ है। पीपीपी मोड से हटने के बाद जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी है। यहां पहुंचने वाले मरीजों को मायूस होकर दूसरे अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा कि प्रदेश सरकार तीन साल की उपलब्धियां गिनवा रही है लेकिन मंडल मुख्यालय पौड़ी से पिछले लंबे से कमिश्नर गायब है। आरोप लगाया कि कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में तैनाती दे रखी है जिससे वह पौड़ी मंडल मुख्यालय में आने को तैयार नहीं है। आयुक्त के मंडल मुख्यालय में नहीं बैठने से अन्य मंडलीय अफसर भी यहां से गायब रहते है। उन्होंने सरकार के इन तीन सालों के कार्यकाल को पौड़ी के लिए निराशाजनक बताया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
