RAJASTHAN

दिव्यांग विद्यार्थियों को मिले अंग एवं उपकरण,समग्र शिक्षा अभियान में हुआ आयोजन

दिव्यांग विद्यार्थियों को मिले अंग एवं उपकरण,समग्र शिक्षा अभियान में हुआ आयोजन

धौलपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में बुधवार को जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत चयनित दिव्यांग विद्यार्थियों का मेडिकल असेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समग्र शिक्षा द्वारा वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022-23 तथा 2023-24 के अंतर्गत जिले के राजकीय विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के अंग एवं उपकरणों का वितरण किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थी ईश्वर का अनमोल उपहार हैं। इनकी उपेक्षा करने की बजाय इनका सहयोग कर इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए। आज डबल इंजन की सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के सवंर्धन तथा कल्याण के लिये हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी महेश मंगल ने प्रतिवेदन में बताया कि सत्र 2022-23 में जिले के समस्त ब्लॉक से 2117 दिव्यांग विद्यार्थियों की जांच की गई। जिसमें से 93 विद्यार्थियों को अंग उपकरण हेतु चयनित किया गया। इसी प्रकार सत्र 2023-24 में जिले के समस्त ब्लॉकों में 1866 विद्यार्थियों की जांच की गई, जिसमें से 206 छात्रों को अंग उपकरण हेतु चयनित किया गया। एपीसी विशाल गुप्ता ने बताया गया कि इस कार्यक्रम के द्वारा 44 कैलिपर्स, 88 व्हीलचेयर, 26 ट्राय साईकल, 140 हियरिंग ऐड , 1 स्मार्ट कैन, 8 सुगम्य कैन, 10 सी पी चेयर, 45 एम एस आई ई डी, 32 वैशाखी, 18 ब्रेल किट, 6 ब्रेल कैन फोल्डिंग तथा 9 रोलेटर का वितरण किया गया।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप / संदीप

Most Popular

To Top