लखनऊ, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दिव्यांग फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कृष्णा साईं यूपी 100 बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में लखनऊ हिरोज ने गोरखपुर टाइगर्स को छह विकेट से हराकर प्रतियोगिता क खिताब जीत लिया। इस मैच में लखनऊ के विटू यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 62 रन बनाये।लखनऊ हीरोज के कप्तान नफीस सिद्दीकी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। नफीस का यह फैसला टीम के फेवर में नहीं रहा गोरखपुर फाइटर ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। निर्धारित ओवरों की समाप्ति पर चार विकेट खोकर 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें रमेश पाल ने 31 गेंद खेलकर 44 रन विष्णु राजपूत 22 गेंद में शानदार 32 रन, निखिल शुक्ला ने 31 तथा कप्तान जेपी सिंह के 21 रनों का योगदान रहा। लखनऊ हीरोज की ओर से अक्षांश चौधरी और तनवीर अहमद ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही। गोरखपुर टाइगर्स ने शुरू से ही लखनऊ पर दबाव बनाया और प्रारंभिक बल्लेबाजों को चलता किया लेकिन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए विंटू यादव ने साथ जबरदस्त चौकों की मदद से मात्र 20 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर लखनऊ हीरोज को जीत की, दहलीज पर लाकर रख दिया। इसके अलावा तनवीर अहमद ने धैर्य पूर्वक खेलते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई और 31 गेम खेल कर 39 रन नॉट आउट बनाए। इसके अलावा महताब अली ने 22 गेंद पर 31 रन खेलकर लखनऊ को जीत दिला दी। गोरखपुर टाइगर्स की ओर से रमेश पाल ने दो, जेपी सिंह और निखिल शुक्ला को एक-एक विकेट मिला, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखनऊ हीरोज की जीत के नायक विंटू यादव को दिया गया।
———–
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय