कानपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा दिव्यांजनों को दी जाने वाली पेंशन और ऋण की धनराशि लंबे समय से खातों में नहीं पहुंच रही है। इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर शासन तक की जा चुकी है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। यदि ऐसे ही चलता रहा तो मजबूरन दिव्यांगजनों को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन और शासन की होगी। यह बातें बुधवार को राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कही।
पेंशन व ऋण की धनराशि दिव्यांगजनों के खातों में ना पहुंचने के चलते राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के दर्जनों दिव्यांगजन सदस्य नारेबाजी करते हुए सर्वोदय नगर जीटी रोड स्थित सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय पहुंचे।
कार्यालय में मौजूद अधिकारी विनय उत्तम को अपनी मांगों का ज्ञापन देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि हजारों दिव्यांगजन पेंशन के लिए परेशान है लेकिन संबंधित अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बैंकों में एनपीसीआई और केवाईसी पूरी होने के बावजूद हजारों दिव्यांगों कि पेंशन व दुकान संचालन तथा दुकान निर्माण ऋण की धनराशि खातों में नहीं पहुंची है। दिव्यांगजन पेंशन के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कार्यालय में सैकड़ों दिव्यांगों ने पेंशन खाते में न पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में हम प्रशासन और शासन से यह मांग करते है कि हमारी पेंशन को जल्द से जल्द बैंक खातों में पहुंचाई जाए नहीं तो हमारा आंदोलन उग्र हो जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।
आज के ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित, राहुल विश्वकर्मा, गोमती वर्मा, राम जानकी, सोनी, किशन अवस्थी, जौहर अली, सीमा आदि शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap