Haryana

हरियाणा के सभी बस अड्डों पर दिव्यांगों को मिलेगी व्हील चेयर

चंडीगढ़, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी बस अड्डों पर दिव्यांगों की सहायता के लिए व्हील चेयर रखी जाएंगी। मंगलवार को जारी बयान में अनिल विज ने कहा कि दिव्यांगों के एक शिष्टमंडल की तरफ से उनके सामने यह मांग उठाई गई थी। वह स्वयं भी कई बस अड्डों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की समस्या के मद्देनजर यहां फैसला लिया गया है। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग के आला अधिकारी प्रदेश के सभी जिला महाप्रबंधकों के साथ बैठक करके बस अड्डों में ऐसे स्थान पर व्हील चेयर रखना सुनिश्चित करेंगे जहां से दिव्यांग व्यक्ति इसका आसानी से लाभ ले सकें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top