Bihar

कटिहार में दिव्यांगजनों ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान में शामिल दिव्यांजन

कटिहार, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति एवं कटिहार दिव्यांग महापरिवार द्वारा स्वच्छ सेवा के तहत शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में शहर के प्रमुख मार्गों और सदर अस्पताल परिसर में सफाई की गई।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह करना है।

इस अवसर पर बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड (समाज कल्याण विभाग) के सदस्य शिव शंकर रमानी ने कहा कि स्वच्छता अभियान में दिव्यांग समुदाय की भागीदारी सराहनीय है। हमें स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।

इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक वासुदेव नायक, डॉ. अवधेश कुमार देव, लेलू मंडल, लक्ष्मी देवी, मो. अफसर, राजीव कुमार सिंह, जुली शर्मा, मोनिका कुमारी, नीरज कुमार, सोनाली दास, लखी दास सहित कई लोग उपस्थित थे। यह अभियान आगामी 02 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और हरित बनाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top