Uttar Pradesh

घर मे आग लगने से दिव्यांग किशोरी की जलकर दर्दनाक मौत

PHOTO

सहारनपुर, 20 नवम्बर, (Udaipur Kiran)

सहारनपुर नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बड़तला यादगार स्थित एक मकान में आज सुबह आग लगने से दिव्यांग किशोरी की जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। मकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मोहल्ला बड़तला यादगार में अवनीश जैन का मकान है। बुधवार सुबह अवनीश अपनी पत्नी निधि जैन के साथ कंपनी बाग में घूमने गए थे। उसी दौरान उनके पास फोन आया कि मकान से धुआं उठ रहा है, देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गई और बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। जब कमरे के अंदर देखा तो 13 वर्षीय आध्या जल चुकी थी।

दिव्यांग होने के चलते आध्या आग से नहीं बच सकी और जिंदा बेड पर जल गई। आध्या परिवार में छोटी थी। मां निधि जैन दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में शिक्षिका है। घटना का पता लगने पर सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार मृतका के घर पहुंचे। वहीं

बुधवार सुबह घटी इस हृदयविदारक घटना ने शहर वासियों को अन्दर तक झंझोर कर रख दिया।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top