RAJASTHAN

दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आगाज, 2400 लोग होंगे लाभान्वित

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को दिव्यांग जन सहायता शिविर का उद्घाटन करते अतिथि।

चित्तौड़गढ़, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति की ओर से प्रदेश की सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने व सीएम भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आगाज हुआ। शहर में रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री केसरिया जी जैन धर्मशाला में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शिविर का लाभ लेने के लिए पहुंचे। चार दिवसीय शिविर में करीब 2400 दिव्यांग जन लाभान्वित होंगे।

जैन धर्मशाला में समारोहपूर्वक शिविर की शुरुआत की गई। दिव्यांग जन की सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए। समारोह में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप दिव्यांग जनों की सेवा के लिए यह शिविर लगाया गया है। इस शिविर में 2400 से अधिक दिव्यांगजन को विभिन्न उपकरण दिए जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य उपकरण शामिल है। वहीं उन्होंने अपनी पूरी टीम, समाज कल्याण विभाग, श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति आदि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी के सहयोग से दिव्यांग जन के लिए इस शिविर सफल आयोजन हो सका। इस अवसर यति जी का उपासरा के संत विनोदचंद्र यति, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, रवि विरानी, नवीन पटवारी, राजन माली सहित विधायक टीम के कई सदस्य मौजूद रहेl

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top