Uttar Pradesh

महाकुंभ में काशी आने वाले अशक्त श्रद्धालु गोल्फ कार्ट से जाएंगे बाबा दरबार

पुलिस प्रशासन को गोल्फ कार्ट सौंपते महापौर: फोटो बच्चा गुप्ता

—महापौर अशोक तिवारी ने पुलिस प्रशासन को सौंपा 06 गोल्फ कार्ट, वृद्ध श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

वाराणसी,01 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए आने वाले अशक्त और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। यह वाहन मैदागिन से गोदौलिया तक प्रतिदिन नियमित रूप से चलेगा। बुधवार शाम महापौर अशोक तिवारी ने 06 निःशुल्क 06 गोल्फ कार्ट पुलिस प्रशासन को सौंपा। यह विशेष वाहन चौक थाना प्रभारी के देखरेख में चलेगा।

डीसीपी काशी गौरव वंशवाल ने महापौर को आश्वस्त किया कि पूरी सुरक्षा के साथ इसका संचालन किया जाएगा। बताया गया कि यह गोल्फ कार्ट निःशुल्क चलाया जाएगा, किसी भी यात्री को कोई किराया देय नहीं होगा। यह गोल्फ कार्ट प्रदूषण रहित है। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीसीपी काशी गौरव वंशवाल, थानाध्यक्ष चौक, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल , क्षेत्रीय पार्षद संजय केशरी, अतुल पांडेय, मनीष तिवारी आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top