Sports

दिव्यांग चैम्पियनशिप ट्रॉफीः विदाई समारोह में डीसीसीआई और स्वयं संस्था ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं

दिव्यांग चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2025

नई दिल्ली, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने अग्रणी पहुंच संगठन स्वयं के सहयोग से 12 से 21 तारीख तक श्रीलंका में आयोजित होने वाली दिव्यांग क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए चुनी गई भारतीय टीम के लिए एक विदाई समारोह की मेजबानी की। राष्ट्रीय राजधानी में जनपथ स्थित द इंपीरियल होटल में आयोजित कार्यक्रम में डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली, स्वयं संस्था की अध्यक्ष स्मिनु जिंदल, डीसीसीआई अधिकारी, खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

राजस्थान के पूर्व रणजी कप्तान और मुख्य कोच रोहित झालानी के नेतृत्व में जयपुर में एक कठिन प्रशिक्षण शिविर के बाद 17 खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम का चयन किया गया है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें भी हैं।

डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा, “कठिन चयन प्रक्रिया के बाद टीम को एक साथ रखा गया है। हमें विश्वास है कि यह टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत का नाम रोशन करेगी। एक संगठन के रूप में डीसीसीआई कई वर्षों से दिव्यांग क्रिकेटरों का पोषण कर रहा है और हमेशा उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मंच प्रदान करने का प्रयास किया है।”

इस मौके पर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, “मैं उन क्रिकेटरों को बधाई देता हूं जिन्हें श्रीलंका में पीडी चैंपियंस ट्रॉफी में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। प्रत्येक खिलाड़ी ने टीम में जगह सुरक्षित करने के लिए बहुत मेहनत की है और इसलिए मैं सभी एथलीटों से यात्रा का आनंद लेने का आग्रह करता हूं और मुझे यकीन है कि वे इस प्रक्रिया में कप भी जीतेंगे। मैं स्वयं संस्था को टीम को उनके समर्थन और भारत में पहुंच के लिए उनके द्वारा किए गए काम के लिए भी बधाई देना चाहता हूं।”

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top