Bihar

दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन 

अररिया फोटो:शिविर में मेडिकल बोर्ड दिव्यांगजनों की जांच करते

अररिया 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

अररिया सिविल सर्जन के निर्देश पर फारबिसगंज हॉस्पिटल रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों वाले दिव्यांगों की शारीरिक जांच की गई।

दिव्यांग जांच शिविर के लिए गठित मेडिकल बोर्ड में पीएससी प्रभारी डॉ राजीव बसाक, डॉ के. एन. सिंह,डॉ मुन्ना कुमार, पीएचसी मैनेजर मो.सईदउज्जमा ने दिव्यांगों की दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की। शिविर में 50 दिव्यांगजनों में से 30 दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य और शारीरिक जांच के प्रतिशत की जांच कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया।शिविर में युवा समाजसेवी नसीम रजा,दिव्यांग इंचार्ज मो.एजाज,प्रदीप कुमार सिंह सहित पीएचसी और स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से लगे रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top